हरदोई, मई 24 -- पिहानी। पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत दिल्ली से हरदोई, पिहानी चलने वाली डबल डेकर बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बसों को सीज कर दिया। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान बस चालक संबंधित कोई भी कागज मौके पर नही प्रस्तुत कर सके। बताते हैं कि कस्बा के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी डबल डेकर बसों का दिल्ली के लिए संचालन किया जाता है। तकरीबन रोजाना कई डबल डेकर बसों का आवागमन रहता है। चालक कार्रवाई से बचने के लिए मुख्य मार्ग के बजाए गांवो कस्बों से होकर बसों को ले जाते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से डग्गामार वाहनों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...