हरदोई, नवम्बर 8 -- पिहानी। मोहल्ला मीरसराय में मुजाहिद हुसैन के यहां जश्न ए सैय्यद ए सज्जाद मनाया गया। जनाब ए सैय्यद ए सज्जाद की शान में कसीदे पढ़े गए। सदारत मौलाना सईदुल हसन ज़ैदी और निजामत मौलाना कुररतास करबलाई ने की। सलीम बलरामपुरी ने पढ़ा है चौदा सदियों से 18 साल सिन इसका ,ज़ईफ हो गई दुनिया जवान है अकबर। कुरतास करबलाई ने "चांदनी रातों को अक्सर देख कर आया खयाल आसमां पर तौख किसने रख दिया सज्जाद का सुनाया। शम्स तबरेज़ "मा अदरका मा जैनब अव मा अदरका मा सज्जाद इना अल जलना का सुरहा ज़ैनब और सज्जाद से है पढ़ा। इसके अलावा अन्य शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए। मौलाना वजीहुल हसन ने तकरीर में उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...