गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- बैकुंठपुर। बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने दशहरा मेले में एक देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक बैकुंठपुर थाने के बामो गांव का अतुल कुमार है। पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सूचना पर डाक बंगला रोड में जांच के दौरान युवक के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने भागने वाले युवकों की भी पहचान पुलिस के समक्ष कराई। छापेमारी के दौरान फरार चार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। युवक एवं भागने वाले युवक हथियार की खरीद बिक्री का धंधा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...