गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक पूर्व में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर की गई है। अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने 26 नवंबर को अहसान राणा निवासी रांधौली, जिला करनाल को ट्रॉला पार्किंग नाहरपुर रूपा के पास से गिरफ्तार किया था। अहसान के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसके बाद उसके खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी अहसान राणा ने खुलासा किया कि बरामद हुआ अवैध हथियार उसे उसके एक साथी ने उपलब्ध कराया था। इस आधार पर पुलिस टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी को भी काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को शंकर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान तरुण कुमार चौहान उर्फ कालू...