नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा। सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वाजिदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोगों पर रौब जमाने के लिए उसने एक व्यक्ति से अवैध देसी पिस्तौल खरीदी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ने हथियार का कई बार प्रदर्शन भी किया था। पड़ोसियों ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...