नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली,व. सं.। वसंत कुंज साउथ इलाके में एक शख्स से पिस्तौल के बल पर लूट का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय खोमधर्म अपने दोस्त के साथ वसंत कुंज साउथ में रहता है। वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि 13 नवंबर की रात वह महिपालपुर की रेड लाइट के पास खड़ा था कि तभी दो युवक उसे जबरन सुनसान स्थान पर ले गए। आरोपियों ने उसे बताया कि उसके पास पिस्तौल है। उसके बाद आरोपियों ने उसके दोनों फोन छीन लिए। फिर यूपीआई का पासवर्ड पूछकर और 1500 रुपये भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...