पलामू, सितम्बर 25 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के सगरदिनवा जंगल के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल की बल पर शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटीकर ज्योति आईटीआई कॉलेज के समीप निवासी विक्रम कुमार से बाइक एवं मोबाइल फोन सेफ्टी बेल्ट लूट कर ली है। बिहार नवादा काशीचक वर्तमान पता शहर थानाक्षेत्र के मेदिनीनगर बेलवाटीकर ज्योति आईटीआई कॉलेज के समीप निवासी विक्रम कुमार ने चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...