नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुख्यात बदमाश इकबाल उर्फ ​​बाली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश है और उसपर सौ से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...