गिरडीह, अक्टूबर 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। कुलगो टॉल प्लाजा के समीप स्थित एक चाय दुकान में कुछ लोगों पर सोमवार की रात पिस्टल दिखाकर डराने व हवाई फायर करनेवाले एक नाबालिग को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नाबालिग को पुलिस ने मंगलवार शाम न्यायायिक अभिरक्षा में गिरिडीह भेज दिया है। पुलिस ने नाबालिग के पास से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मौके पर गिरा 7.65 एम एम का खोखा बरामद किया है। नाबालिग के पास से बरामद पिस्टल मेड इन यूएसए का है। इस संबंध में नावाटांड़ निवासी समीर अंसारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग की पहचान शिकायतकर्ता द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो से हुई। पहचान होने के दो घण्टे के भीतर पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय इनपुट पर नाबालिग को टॉल प्लाजा से कुछ दूरी पर स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नाबालि...