चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाईपीड़ से बनालता जाने वाली सड़क में शनिवार की देर शाम मछली विक्रेता से पिस्टल सटाकर 8 हजार रुपये अज्ञात लोगों ने लूट लिया। पीड़ित ने चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बनालता गांव निवासी जगबंधु कैवर्त शनिवार को केरा मंदिर के समीप स्थित हाट बाजार में मछली बेचकर देर शाम अपने घर जा रहा था। बाजार से ही एक मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने उसका पीछा करते हुए बाईपीड़ चौक तक गए। उसके बाद बाईपीड़ चौक से बनालता जाने वाली सड़क में तीनों ने जगबंधु कैवर्त को पिस्टल दिखाते हुए उसके पास से 8 हजार रुपये लूट लिया साथ ही पिस्टल के बट से मारकर उसे घायल भी कर दिया। वहीं पीड़ित जगबंधु कैवर्त ने बताया कि तीनों मुंह में गमछा बांधे हुये थे। इससे तीनों को वह नहीं देख पाए। इस संबंध मे...