समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- बिथान। हसनपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव से शनिवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को एक पिस्टल,मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान गोरियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार पिता श्रीकांत कुमार के रूप में हुई।हसनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक संगीन अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने जब तलाशी लिया तो उक्त युवक को एक पिस्टल व मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ एवं प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...