हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेहराकलां गांव स्थित पोखर के पश्चिमी छोर भिंडा पर से दो बदमाशों को एक पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय चेहराकलां गांव निवासी अरविंद भगत के पुत्र गौतम कुमार उर्फ अंकित कुमार एवं दुसरा युवक पड़ोसी गांव दुल्लहपुर निवासी योगेन्द्र राय के पुत्र विवेक कुमार बताया गया है। मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि उक्त दोनों बदमाशों को पुलिस के द्वारा पूर्व से विभिन्न कांडों को लेकर तलाश की जा रही थी। वहीं उक्त दोनों को एक साथ चेहराकलां पोखर के पास देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने दल-बल के साथ अन्य पदाधिकारी में शामिल एसआई महेश कुमार,नेहा सिन्हा ए...