बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मंझौल थाना के कमला गांव में सोमवार की रात राजो उर्फ राजेन्द्र साव के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में मंझौल थाना ने कमला गांव निवासी योगेन्द्र तांती का पुत्र निक्कू कुमार, बाबा टोल निवासी मुन्ना महतो का पुत्र विनोद कुमार व बैजू पासवान का पुत्र रोहित कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लोगों के पास से एक पिस्टल, तीन गोलियां, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। छापेमारी टीम में मंझौल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, कृष्णा प्रसाद व राजेन्द्र लाल आदि शामिल थे। एसपी मनीष ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेन्द्र साव के घर पर कुछ बदमाश हथियार के साथ पहुंचकर अपराध की योजना बना रहे हैं। उसके बाद पुलिस अधिकारी राजो साव...