सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- बथनाहा। गुप्त सूचना के आधार पर बथनाहा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिस्तौल एवं खोखा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसआई आरती कुमारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा बथनाहा - लक्ष्मीपुर मार्ग के समीप खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल और एक खाली खोखा बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं आठ निवासी नागेन्द्र मुखिया के पुत्र सुबोध कुमार तथा बृजकिशोर मुखिया के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त ज...