मधेपुरा, जनवरी 11 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।श्रीनगर थाना के बेला बहियार में कार सवार महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के एरिया कलेक्शन मैनेजर को लोडेड पिस्टल व नौ कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मैनेजर बेला सद्दी वार्ड दो निवासी रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा बताया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बेला बहियार में कार खड़ी कर पिस्टल लहराहे युवक को ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बेला बहियार पहुंचकर घेर लिया। इस दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक कार से भागने की तैयारी करने लगा। लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। इस दौरान उनके पास से लोडेड पिस्टल और नौ कारतूस के आलावा एक लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त किया गया। मौके पर पुलिस बीआर 02 पीए 7499 ...