मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान शाही चौक के समीप से बाइक सवार एक अपराध को पिस्टल एवं कारतूस के साथ सोमवार रात गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। तभी एक बाइक बरुराज की ओर जाती दिखी। उसको रोक कर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुई। बताया कि अपराधी सूरज कुमार थाना क्षेत्र सघनपूरा गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसको कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...