अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या। सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में दिख रही पिस्टल खिलौना निकली। मामले की सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया। दरअसल एक रील वायरल हुई थी, जिसमें एक बाइक सवार तीन युवक रामपथ पर हनुमागढ़ी की ओर जाते दिख रहे हैं।स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवकों में सबसे पीछे बैठे युवक के कमर में एक पिस्टल खुसी हुई दिखाई दे रही थी। मामले की जनकारी पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से युवकों को पकड़ा और तहकीकात की तो पता चला कि रील बनाने के लिए खिलौना पिस्टल का इस्तेमाल किया। खिलौना पिस्टल बरामद होने के बाद पुलिस ने हिदायत देकर युवकों को जाने दिया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई गई तो पिस्टल खिलौना निकली। संबंधित को हिदायत दी गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...