गया, जून 11 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोवाय कला सीतावन फील्ड में एक लक्जरी वाहन पर सवार होकर पिस्टल लहराने मामले में तीन लोगों के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है। दर्ज किए गए सनहा में बताया गया है कि मोहनपुर के मंझौली गांव के रामजतन मांझी का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू एक यूट्यूबर है। वह नकली पिस्टल लेकर अपने कुछ सहयोगियों के साथ मनोरंजन के उद्देश्य से रील सूट कर रहा था। रील बनाने के इस कार्य में उत्तर प्रदेश के बनारस से 11 लोगों को भी बुलाया गया था। संबंधित मामले में सनहा दर्ज कर पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...