मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी पुराना चौक के समीप बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर संजीत कुमार की गल्ला दुकान से करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। गल्ला दुकानदार ने पुलिस को बताया कि हाई स्पीड बाइक से तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे थे। कर्मी को पिस्टल भिड़ाकर कैश बॉक्स व दुकान में रखे झोला लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई लाख नकद व खाता-बही भी बदमाश ले गए। थानेदार रविकांत पाठक और पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी भी मौके पर पहुंचे। गल्ला दुकानदार से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इधर, दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यवसायियों में नारा...