मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी थर्मल पावर प्लांट के सामने पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने श्रीसियां निवासी सीताराम सिंह को पिस्टल दिखाकर उनसे 35 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत कांटी थाने को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एसबीआई की थर्मल पावर शाखा से रुपये निकालकर कांटी चौक की ओर जा रहे थे। इस बीच बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पहले पिस्टल सटाकर धमकाया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई। लूट की जानकारी मिलते ही कांटी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर आस...