सीतामढ़ी, जून 27 -- बाजपट्टी। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात्रि में बड़हरवा से बबुरवन गांव के मध्य एक युवक को देसी पिस्टल के बलपर लूटपाट की। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। इसमें युवक जख्मी हो गया। इसको लेकर थाने में पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। पीड़ित की पहचान बबुरवन गांव निवासी शोएब दिलकश के रूप में की गयी है। पीड़ित ने बताया कि वह बड़हरवा चौक से बबुरवन स्थित अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सुनसान जगह पर पांच छह लोगों ने घेर लिया। पिस्टल दिखाकर पास के 20 हजार रुपये छीन लिया। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। हल्ला सुनकर लोग को आता देखकर सभी बदमाश फरार हो गए। लोगों की मदद से इलाज करवाया। पीड़ित ने घटना को लेकर थाना में एफआईआर करायी। जिसमें ग्रामीण मो दानिश तथा चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मु...