बागपत, अक्टूबर 2 -- पुसार ग्राउंड में मैच देख रहे युवक पर बामनौली गांव निवासी दो युवकों ने पिस्टल तानकर मारपीट कर दी। एक युवक ने फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन मैगजीन गिर गई। पीड़ित युवक ने थाने पर दो युवकों के नामज़द मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आदमपुर गांव निवासी सौरभ पुत्र कंवरपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बता कि बरनावा मार्ग पर वह पुसार ग्राउंड में क्रिकेट मैच देख रहा था। तभी दोनों आरोपी आये और पिस्टल तानकर मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान एक अरोपी ने फायर करने की कोशिश की लेकिन मैगजीन जमीन पर गिर गई। पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराकर कारवाई की मांग की है। दोघट थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने बताया कि घटना में वंश, गौरव निवासी बामनौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...