बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने पिस्टल तानकर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पड़री बाबू निवासी रवि प्रकाश सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि समाधान दिवस पर समझौते और निर्णय को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर आरोपी राजेश सिंह ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हाथ में लिया पिस्टल तान दिया। बोले कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, हमारे सामने आने की। इसके बाद चले गए। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजेश सिंह, राजन सिंह, प्रियांशु सिंह उर्फ शिवम सिंह और रामसंवारे निवासी पड़रीबाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...