गोरखपुर, जुलाई 3 -- बड़हलगंज। पुलिस ने मऊ जिले के दोहरीघाट कस्बा निवासी शातिर अपराधी नूरे आलम को अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित पर बड़हलगंज, जीयनपुर, मधुबन थाने में 10 केस दर्ज हैं। एसओ चंद्रभान सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी शातिर है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। इसके पहले ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...