बिजनौर, जुलाई 3 -- पिस्टल के साथ एक युवक की बनाई रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं नगीना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में युवक के पास खिलौना पिस्टल है। जांच कराई जा रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्टल के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा युवक नगीना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक का भाई है। युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो स्टोरी अपलोड की, जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए फिल्मी गाने पर स्टाइल मारता दिख रहा है। यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...