कटिहार, फरवरी 20 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में पिस्टल लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पिस्टल लाइसेंसी हैं या अवैध इस बात की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आरोपी किस मकसद से पिस्टल लेकर ऑफि सर्स कॉलोनी में घूम रहा था। आरोपी का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...