हापुड़, मई 15 -- हापुड़। सोशल मीडिया पर बुधवार को एक युवक का पिस्टल के साथ फोटो वायरल हो गया। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का फोटो बताया गया था। फोटो के संबंध में पुलिस टीम जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें युवक कार के आगे पिस्टल लेकर खड़ा है। यह वीडियो दिन भर वायरल हुआ और फोटो को लेकर चर्चा शुरू हो गई। थाना प्रभारी हापुड़ देहात मनोज कुमार बालियान ने बताया कि फोटो के संबंध में जानकारी की गई है। पता चला है कि यह पहले भी वायरल हुआ था। युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही युवक के बारे में जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...