शामली, जून 29 -- कैराना। पिस्टल के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक कैराना क्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन हिन्दुस्तान समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता। पुलिस जांच में जुट गई है। शनिवार को एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें युवक के हाथ में पिस्टल नजर आ रहा है। युवक गांव पठेड़ का रहने वाला बताया जा रहा है। पूर्व में उक्त युवक का एक बंदूक के साथ फोटो वायरल हुआ था, जो पुलिस जांच में लाईसेंसी शस्त्र पाया गया था। अब पुलिस ने नया फोटो वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...