मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- पीपराकोठी, निसं। थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम पीपरा कोठी मुख्य चौराहे पर अवैध पिस्टल के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कोटवा थाने के कोइरगावा निवासी मिश्री राय का पुत्र मनोज कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाइक की तलाशी ली गई जो झखरा की ओर से आ रहा था। मुख्य चौराहे पर बाइक को रोक तलाशी ली गई। जिसमें एक पिस्टल मिला। पुलिस को देख भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा। बताया जया है कि कोटवा तथा पीपराकोठी थाने के कांडों का अभियुक्त है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...