मोतिहारी, अगस्त 10 -- कुण्डवाचैनपुर। कुण्डवाचैनपुर पुलिस एवं सशस्त्र सीमाबल के जवानों ने परसा गांव के समीप से एक नेपाली नागरिक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नेपाल रौतहट जिला के औरैया गांव का विष्णु दयाल राउत है। गश्ती दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं एसएसबी के अधिकारी कर रहे थे। पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसे पिस्टल की डिलिवरी इंडिया मे करनी थी।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध हथियार आने वाला है।सूचना पर सशस्त्र सीमाबल के साथ रणनीति बनाकर सतर्कता बरती जा रही थी।दिन के तीन बजे के करीब गिरफ्तारी हुई।पिस्टल कहाँ और किसे देना था इसकी पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बात इसके रैकेट से जुड़े अन्य के बारे मे पता चल पायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...