दरभंगा, नवम्बर 16 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के राजो गांव में पिस्टल लहरा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने आरोपित युवक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि राजो में पिछले वर्ष हुए विवाद के दौरान एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया था। लंबे समय के बाद गांव में उस युवक को देखते ही विवाद शुरू हो गया। करीब एक साल पहले आपसी विवाद के दौरान विरोधी पक्ष ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया था। पकड़े हुए युवक को बचाने के लिए उसके समर्थन में कई युवक लखनपुर की ओर से आ गए। इस दौरान विवाद बढ़ने पर एक युवक न पिस्तौल लहराते हुए गोलीबारी करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया और घटना की सूचना स्थानीय थाने क...