मोतिहारी, अगस्त 11 -- कुण्डवाचैनपुर। कुण्डवाचैनपुर पुलिस व एसएसबी द्वारा पिस्टल के साथ गिरफ्तार युवक हथियार डिलीवरी एजेंट का काम करता था। पूछताछ में उसने बताया कि नेपाल से पिस्टल लेकर आ रहा था। किसी संजय नाम के आदमी को डिलीवरी देनी थी। शनिवार शाम कुण्डवाचैनपुर के परसा गांव के पास एसएसबी व पुलिस ने छापेमारी कर नेपाली युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...