गया, नवम्बर 27 -- कोतवाली थाने की पुलिस ने हथियार तस्करी की सूचना पर छापेमारी में एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। स्टेशन रोड में कार पर सवार युवक को पकड़ा गया है। हथियार तस्करी को लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिले भर में अवैध हथियार तस्करी व रखने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस ने खिजरसराय थाना क्षेत्र कैनी गांव के युवक अंकित भारती को पिस्टल के साथ पकड़ी। स्टेशन रोड के डाकघर के पास युवक को कार से पकड़ा गया। पुलिस को देखकर युवक कार लेकर भागने लगा था। पुलिस के साथ युवक को कार के साथ पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में जिंस पैंट के पॉकेट से एक देसी पिस्टल और मोबाइल जब्त किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...