कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के क्रम में पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार युवकों से पुलिस थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही यह खुलासा हो पायेगा कि आरोपी युवक कहां का रहने वाला है। किस मकसद से अपने पास अवैध पिस्टल रखा था। पिस्टल आरोपी का है या फिर किसी ने उसे रखने दिया था। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...