हापुड़, दिसम्बर 13 -- कोतवाली पुलिस ने मध्य गंग नहर झड़ीना मार्ग से बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस जैसे ही झड़ीना मार्ग पर पहुंची तो सामने से बाइक पर सवार होकर आए एक युवक को पुलिस ने शक होने पर रोका तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसको पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा निवासी लविश ऊर्फ लवनीश है। आरोपी के पास से पुलिस ने बाइक पिस्टल बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...