नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। केशवपुरम इलाके में गुरुवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर फर्म के कर्मचारियों से 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर दो बदमाशों की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय मनोज तवानिया, चांदनी चौक के हैदर कुली स्थित फर्म में काम करते हैं। पीड़ित अपने साथी मनीष के साथ पीतमपुरा के केडी ब्लॉक स्थित एक अन्य फर्म के ऑफिस से 40 लाख रुपये लेने आया था। यहां से रुपये से भरे दो बैग लेकर दोनों ऑटो से चांदनी चौक लौट रहे थे। इसी दौरान कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो बाइक पर सवार चार बादमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिस्टल व चाकू दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। इस बीच मनोज ने बदमाशों की फोटो खींचने की कोशिश की, तो आरोपी उनका मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...