मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। खरौनी पोखर के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर बैग और बाइक की चाभी छीन ली। उसके बाद सभी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर कर्मी साहेबगंज थाने के पिपरा राघो निवासी दीपक कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह बड़ादाउद गांव से मुर्गा फॉर्म का विजीट कर वहदीनपुर कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान पोखर के समीप बाइक सवार तीन बदमाश हाथ देकर रोकवाया और पीछे से पिस्टल सटाकर बाइक की चाभी और बैग छीन लिया। बैग में महत्वपूर्ण कागजात थे। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि बड़ादाउद कुशवाहा टोला स्थित सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बैग टांगे भा...