बगहा, मई 22 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। शादी समारोह से लौट रहे रामभजू प्रसाद को रास्ते में पिस्टल के बल पर रोक कर बाइक व सोने का चेन समेत सात हजार रुपये कतिपय तत्वों ने छीन लिए । इस मामले में बैरिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लौकरिया मुरगही वार्ड दो निवासी रामभजू प्रसाद की शिकायत पर लौकरिया निवासी अभिषेक सिंह, बलुआ रमपुरवा निवासी आलोक यादव व चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। रामभजू प्रसाद ने एफआईआर में बताया है कि आठ मई की रात करीब डेढ़ बजे वह अपने दोस्त के बारात में शामिल होकर मनुआपुल से वापस अपने घर आ रहा था। तधवानंदपुर टेका चौक के समीप तीन बाइक पर सवार अभिषेक सिंह उर्फ बुलेट सिंह, आलोक यादव व चार अन्य अज्ञात लोगों ने उसे जबरन रोक लिया ...