सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- पुपरी। पुपरी वेलमोहन लोहापुल पर 22 फरवरी की रात तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर राहगीर की बाइक छीन लिया। इस सम्बंध में नानपुर के वार्ड 10 निवासी विनोद शर्मा ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में विनोद शर्मा ने बताया कि घटना की रात बछारपुर रामश्रेष्ठ ठाकुर के घर से अपने पिता के साथ नानपुर लौट रहे थे। वेलमोहन लोहापुल पर हीरो ग्लैमर बाइक लगाकर तीन अपराधी पूर्व से खड़ा था। जिसनें पिस्टल का भय दिखाकर रोक लिया और उसकी अपाचे बाइक छीन लिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। इधर, सड़क पर हुए इस हादसे के बाद लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस आवेदन के आधार पर अपराधियों के शिनाख्त में जूट गयी है। पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संभावित स्थानों...