सीतामढ़ी, मई 28 -- सीतामढ़ी एक संवाददाता । शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर पुल के पास मंगलवार की रात स्कार्पियो सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप चालक से 1.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत अपने मालिक को दी। इसके बाद मालिक संग्राम फंदह निवासी कमलेश पासवान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल बदमाशों के पीछे पड़ गयी। जब बदमाशों को लगा कि वे पकड़ में आ जाएंगे तो अंधेरा का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो खड़ी कर भाग निकले। पुलिस ने स्कॉर्पियो व उसमें से एक मोबाइल जब्त किया है। पीड़ित चालक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव निवासी कमलेश पासवान के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार पिकअप चालक सुरसंड में आटा पहुंचाकर रीगा रोड़ नया टोला स्थित आटा फैक्ट्री में आ रहा था। इसी ...