नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में स्क्रैप कारोबारी से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये नकद और स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लाईक ओल्ड मुस्तफाबाद में रहता है। उसका स्क्रैप का कारोबार है। 28 अप्रैल की रात आठ बजे वह अपने कर्मचारी लियाकत के साथ एक ग्राहक से भुगतान लेने मुंडका गया था। वहां से दोनों दो लाख रुपये नकद लेकर स्कूटी से वापस गोदाम लौट रहे थे। रास्ते में रात करीब 11 बजे दयालपुर के डी ब्लॉक में तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए नकदी व स्कूटी लूट ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...