हाजीपुर, फरवरी 12 -- महुआ। बाइक सवार बदमाशों ने अग्नेयास्त्र के बल पर एक हार्डवेयर दुकानदार से हजारों रुपए लूट लिये। घटना का अंजाम तब दिया जब बाइक सवार दुकानदार महुआ के बिसकूरबा होकर निकल रहा था। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के जहांगीरपुर सलखनी निवासी संजीव ठाकुर बरहर चौक पर हार्डवेयर की दुकान खोल रखे हैं। संजीव ठाकुर महुआ से बिस्कूरबा होते बाइक से घर निकल रहे थे। इस बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेरकर करीब 11 हजार रुपए लूट लिए। घटना का अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से निकल भागे। हालांकि बदमाशों की घटना की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पुलिस घटना की जांच कर कार्रवाई में जुटी है। बदमाश भी पकड़े गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने अमृत राम महुआ। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ...