मोतिहारी, अप्रैल 30 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा कुशमहवा पथ के बड़ेवा नहर पुल के पास बाइक से आये तीन अपराधियों ने पस्टिल के बल पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट लिया। पीड़ित किसान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबाड़ी का किसान मो.रहमतुल्लाह है। पीड़ित ने बताया कि वह और उसका बेटा ईम्ताजुल ढ़ाका के लहसनिया से अपने रश्तिेदार के यहां से एक लाख रुपया लेकर बाइक से घर आ रहे थे। शाम चार बजकर तीस मिनट के करीब वह बड़ेवा नाहर चौक के पास पहुंचा तभी ढ़ाका के तरफ से एक बाइक पर तीन अपराधी आये और बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया।अपराधियों ने दोनों से पैसे की मांग की। जब रहीमुल्लाह ने पैसे देने मे आनाकानी की तो अपराधियों ने पस्टिल निकालकर गोली चला दी। पस्टिल के बल पर अपराधी दोनों के पास से एक लाख रुपये लुटकर फरार हो गये...