चंदौली, सितम्बर 16 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग से दो आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया है। पकड़े गये आरोपी नोनार गांव निवासी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस अपराधियों और वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर नोनार गांव निवासी गुलशन और गुलशन कुमार गौतम को भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग के पास से संदेह होने पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि किसी लूट की घटना का अंजाम देने के ल...