मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- बंदरा। हत्था थाने के महेशपुर से लोडेड पिस्टल और दो गोली के साथ गिरफ्तार लखेंद्र सहनी को बुधवार को जेल भेज दिया गया। थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम गश्ती पदाधिकारी चित्तरंजन प्रसाद ने युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ मधुबनी जिले के पंडौल थाने में भी एफआईआर दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...