अंबेडकर नगर, जून 6 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा बाजार तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर युवक को जेल रवाना कर दिया। बसखारी थाने के हेड कांस्टेबल राजेश पाल, मणि शंकर, पीआरबी 1677 पर तैनात हरेन्दर, मनोज कुमार व संतोष सरोज देर रात को मसड़ा बाजार तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे कि अकबरपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर सवार दो लोग अचानक पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर बाइक सवार को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम संजय तिवारी पुत्र सभापति तिवारी निवासी पटना मुबारकपुर बसखारी बताया। तलाशी के दौरान संजय तिवारी के पास से 32 बोर का तीन खोखा, एक जिंदा कारतूस तथा मोटरसाइकिल...