लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने रविवार को नहर किनारे से पिस्टल दिखाकर लोगों से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, देसी तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के शेखनापुर निवासी शनि यादव व गोसाईंगंज क्षेत्र के भटानी का पुरवा निवासी नितेश यादव उर्फ शाका को पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन गेट से कालिंदी चौराहे की ओर जाने वाली नहर के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से देसी पिस्टल, देसी तमंचा 315 बोर व दोनों बोर की दो जिंदा कारतूस, दो खोखे बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह दोनों आरोपी असलहों की दम पर लोगों से लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। इनके बारे में पता चलने पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया था। मुखबिर से सूचना ...