हरिद्वार, सितम्बर 16 -- कनखल क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए पिल्ला गैंग ने सोमवार को अलग-अलग चार जगह की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि जगजीतपुर में जूस सेंटर पर गैंग के सदस्यों ने फायरिंग की। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर को पिल्ला गैंग से जुड़े युवकों ने लाटोवाली, जगजीतपुर, रामदेव पुलिया और फुटबॉल ग्राउंड के पास हवाई फायरिंग की थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैंग के युवक खुलेआम आतंक मचा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...