हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल और आसपास के इलाकों में दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के एक किशोर सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। इससे पहले गैंग का सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि जगजीतपुर और कनखल क्षेत्र में कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। वादी मनोज कुमार ने शिकायत की कि नामजद आरोपियों ने उसकी दुकान के बाहर जान से मारने की नियत से दो फायरिंग की गई। इस मामले में केस दर्ज किया था। एसएसपी की ओर से मामले को गंभीरता से लेकर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...