लखनऊ, जुलाई 13 -- सरोजनीनगर। कानपुर से चारबाग आ रही उन्नाव डिपो की बस बंथरा के पास फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई। हादसे में आठ यात्रियों को मामूली रूप से चोटे आईं। कार को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई। उन्नाव डिपो की बस कानपुर और उन्नाव से 20 सावरियां लेकर चारबाग डिपो आ रही थी। बंथरा में सरोज पाइप उद्योग के पास कार से हल्का टकरा गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि बस को रोकने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया तब तक वह फ्लाईओवर के पिलर संख्या 37 से टकरा गई। इससे पहले यात्री संभल चुके थे। फिर भी आठ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। कुछ यात्री निजी सवारी वाहन से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...